नई दिल्ली: माननीय प्रधानमंत्री ने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक परियोजनाओं के लिए एक विकासात्मक पैकेज की घोषणा की
थी। इसी संदर्भ में आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बिहार में तेल क्षेत्र में लागू की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
तय सीमा के अंदर विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया गया कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संयुक्त सचिव (रिफाइनरी) द्वारा मासिक आधार पर परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। समन्वय, योजना और कार्यान्वयन के लिए प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के हितधारक प्रवर्तन निदेशालय स्तर के अधिकारी/अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत करेंगे। पैकेज में उल्लिखित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए बिहार सरकार से भी विचार-विमर्श किया जाएगा।