नई दिल्लीः परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सिलिकॉन वेली के भारतीय मूल के व्यवसायियों को भारत के स्टार्ट अप अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। श्री गडकरी ने पेशेवरों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी नीतिगत पहल ‘ कारोबार करना आसान’ का लाभ उठाते हुए और मेक इन इंडिया की सफलता के लिए योगदान करने को कहा।
पिछले दो दिनों में भारतीय मूल के पेशेवरों के विभिन्न संगठनों द्वारा सैन फ्रांसिस्को में आयोजित बैठकों को सम्बोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि राजग सरकार की क्रांतिकारी नीतिगत पहलों से विश्वभर के उद्यमियों में सकारात्मकता का माहौल बना है और स्टार्ट अप में आज विश्व में भारत का तीसरा स्थान है।
ग्लोबल इंडियन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल एसोसिएशन को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने भारतीय पेशेवरों को भारत के मुख्य आर्थिक क्षेत्रों विशेषकर बुनियादी क्षेत्रों जैसे सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी साथ ही साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में अपने नवाचार और तकनीक लाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका के मध्य सहयोग का अन्य क्षेत्र कृषि भी है।
उन्होंने अमरीका के उदयमियों को कारबार करना आसान बनाने के लिए बाधामुक्त प्रक्रिया उपलब्ध कराने में सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया।
श्री गडकरी ने टी आई ई (द इंडस इंटरप्रीनियर) के सदस्यों से भी मुलाकात की और नये भारतीय परिदृश्य में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मंत्रालय की नवाचार नीतियों के बारे भी बताया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।
श्री गडकरी ने बूम उर्जा प्रतिष्ठान का भी दौरा किया और अगली पीढ़ी उर्जा उत्पादन प्रणाली में गहरी रूचि व्यक्त की। एक अन्य समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में भारतीय नीतिगत पहलों के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिला है, जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।