ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल.अरोड़ा
व अधिशासी निदेशक श्री एच.एल. भारज ने श्रीमती सीमा बहुगुणा, सचिव, लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार के साथ 30 जुलाई, 2019 को दिल्ली में हुई एक बैठक में टीएचडीसी के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किये गये विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।
आज टीएचडीसीआईएल, टिहरी बांध एवं एच.पी.पी. (1000 मे.वा.), कोटेश्वर एच.ई.पी. (400 मे.वा.) और गुजरात में 50 मे.वा. के पाटन व 63 मे.वा. के द्वारका की कमीशनिंग के साथ 1513 मेगावाट की संस्थापित क्षमता वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनियों में से एक है।