लखनऊ: श्री हरीश चन्द्र कश्यप, अपर पुलिस महानिदेशक, अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिनके सम्मान में पुलिस आफिसर्स मेस, सप्रू मार्ग लखनऊ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि श्री हरीश चन्द्र कश्यप का जन्म 24 मई 1955 को जालंधर (पंजाब) प्रान्त में हुआ था। वर्ष 1985 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, वाराणसी, नैनीताल, गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, रामपुर, प्रतापगढ़, खीरी, हरदोई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, बदायॅंू, पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर, पीटीएस मुरादाबाद, डा0 भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर नगर तथा सेनानायक, द्वितीय, 09वीं 30वीं एवं 38वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे हैं।
अगस्त 2001 में ‘पुलिस उप महानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नति प्राप्त कर पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय के पद पर नियुक्त रहे। तदोपरान्त दिसम्बर 2004 से अप्रैल 2008 तक केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर बी0एस0एफ0 में नियुक्त रहे।
दिसम्बर 2006 में ‘पुलिस महानिरीक्षक’ के पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर जोन, रेलवे लखनऊ, पीएसी मुख्यालय, प्रशिक्षण मुख्यालय, सुरक्षा मुख्यालय के पदों पर नियुक्त रहे।
मई 2012 में ‘अपर पुलिस महानिदेशक’ के पद पर प्रोन्नति प्राप्त कर अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा मुख्यालय, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे हैं। फरवरी 2013 से अपर पुलिस महानिदेशक ‘विशेष जाॅंच’, उ0प्र0 के पद पर नियुक्त हैं, जहां से आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
श्री कश्यप को गणतंत्र दिवस 2009 के अवसर पर ‘दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक’, से सम्मानित किया गया। श्री हरीश चन्द्र कश्यप एक अत्यन्त कर्मठ एवं सुयोग्य अधिकारी रहे हैं, लगभग 30 वर्ष का कार्यकाल अत्यन्त सराहनीय एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है, जो अत्यन्त परिश्रमी, अनुशासित शान्तचित्त, न्यायप्रिय रहे हैं।