नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने आज निर्माण भवन में भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई एचएससीसी-अस्पताल सेवा परामर्श निगम के लाभांश भुगतान कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने 92.26 प्रतिशत तक के उल्लेखनीय कारोबार पर एचएससीसी को शुभकामनाएं दीं। एचएससीसी ने वर्ष 2015-16 के दौरान वर्तमान वर्ष के लाभ में से चुकता पूँजी पर 683 प्रतिशत अर्थात 16.38 करोड़ रूपए का लाभांश अदा किया। यह लाभांश स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव श्री सी. के. मिश्र की उपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव श्री सी. के. मिश्र की अध्यक्षता में एचएससीसी (भारत) की 33वीं वार्षिक आम निकाय बैठक का आज आयोजन किया गया। इस बैठक में चुकता इक्विटी पूंजी पर 683 प्रतिशत के लाभांश की घोषणा की गई। इस बैठक में इस बैठक में एचएससीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री ज्ञानेश पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कंपनी की उल्लेखनीय वृद्धि की जानकारी दी।