25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री जे पी नड्डा ने ‘राष्‍ट्रीय नर्सिंग शिक्षा संस्‍थान’ पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पहले दीक्षान्‍त समारोह की अध्‍यक्षता की

देश-विदेश

नई दिल्लीः राष्‍ट्रीय नर्सिंग शिक्षा संस्‍थान के पहले दीक्षान्‍त समारोह के अवसर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने कहा, ‘’सरकार ने कौशल विकास एवं सतत् व्‍यावसायिक विकास के माध्‍यम से नर्सिंग एवं धात्री संवर्ग में सुधार करने को उच्‍च प्राथमिकता दी है’’।

श्री नड्डा ने बताया कि सरकार ने कौशल विकास एवं सतत् व्‍यावसायिक विकास के माध्‍यम से नर्सिंग एवं धात्री संवर्ग में सुधार करने को उच्‍च प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने नर्सिंग एवं तकनीकी शिक्षा का बड़ा विस्‍तार किया है जिसके परिणामस्‍वरूप नर्सिंग संस्‍थानों की संख्‍या तथा इन संस्‍थानों से उत्‍तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्‍या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने उल्‍लेख किया कि नर्सिंग संवर्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई कुछ प्रमुख पहलों में ए.एन.एम. एंव जी.एन.एम. स्कूलों की स्थापना, स्‍कूल से नर्सिंग कॉलेज में संस्‍थानों का उन्‍नयन, नर्सों का प्रशिक्षण, 11 एक वर्षीय विशेषज्ञता पाठ्यक्रमों का विकास, सभी नर्सिंग कार्यक्रमों हेतु पाठ्यक्रमों का संशोधन, नए नर्स प्रैक्‍टिशनर, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य परिचर्या कार्यक्रम में नर्स प्रैक्‍टिश्‍नर, नर्स पंजीकरण ट्रैकिंग प्रणाली ( लाइव रजिस्टर), नर्सिंग अनुसंधान हेतु राष्‍ट्रीय पीएचडी सह व्‍यवस्‍था की स्‍थापना शामिल है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आगे बताया कि प्रस्‍तावित ‘नर्सिंग प्रैक्‍टिस अधिनियम’ नर्सों को सशक्‍त करेगा तथा नर्सिंग विनियम में और अधिक सुधार किया जा सकेगा।

श्री नड्डा ने पीजीआई को दो और एएमआरआईटी (अमृत) (Affordable Medicine and Reliable Implement) बिक्री केंद्र समर्पित किए। एक बिक्री केंद्र नेहरू अस्पताल के परिसर में स्थापित हुआ है, जहां जेनरिक औषधियों व हड्डी रोग के सम्बन्धित इम्प्लॉट आपूर्ति होगी और दूसरा बिक्री केंद्र एडवास ह्रदय रोग में स्थापित हुआ है जहां ह्रदय रोग से सम्बन्धित औषधि एवं इम्प्लांट की आपूर्ति होगी। पहला अमृत बिक्री केंद्र अप्रैल , 2016 में ही स्थापित हो गया था जिसकी रोज़ाना बिक्री लगभग पांच लाख का आंकडा पार चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍नीआ (ओएसए) के निदान तथा सर्जीकल उपचार हेतु ईएनटी विभाग में स्‍लीप प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया। यह उत्‍तर भारत के ईएनटी विभाग में आरंभ की जाने वाली पहली प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला ओ.एस.ए प्रबंधन हेतु मूल्‍यांकन, निदान, उपचार तथा रोगियों की सहायता हेतु बनाई गई है। स्‍लीप अध्‍ययन रात्रि में रोगी की गई पीड़ा रहित प्रक्रिया है। अगले दिन रोगी समस्‍याओं से जुड़े स्‍लीप निदान सहित पूर्ण स्‍लीप रिपोर्ट प्राप्‍त करेगा। पीजीआई के आधुनिक नेत्र केन्‍द्र को आज फेम्‍टोसेकेंड लेजर तकनीक से लैस किया गया है जो शीघ्र, सटीक तथा भविष्‍य वचनीय मोतिया बिंद सर्जरी सुनिश्‍चित करेगी। यह प्रक्रिया को आमतौर पर “ब्‍लेड लेस केटरेक्‍ट प्रोसिजर”/ “रोबोटिक केटरेक्‍ट प्रोसिजर” कहा जाता है। फेम्‍टोसेकेंड मोतियाबिंद सर्जरी जटिल व चुनौतीपूर्ण मोतियोबिंद मामलों में सर्जीकल कठिनाइओं को कम करने तथा ऑपरेशन के बाद के परिणामों को बढ़ाने में सहायता करेगी। श्री नड्डा ने विशेष तौर पर बताया कि यह केन्‍द्र भारत में अपनी तरह का पहला केन्‍द्र है जो 7 करोड़ रुपए की लागत से स्‍थापित किया गया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने पीजीआई में किट्टन एमआरआई/ मॉक एमआरआई स्‍केनर भी समर्पित किया जो एमआरआई स्‍केनिंग को सुरक्षित तथा बच्‍चों के लिए और अधिक सहज बनाने के लिए विशेष रुप से तैयार किया गया है। इस केन्‍द्र में बच्‍चों की पहली स्‍केनिंग कराने से पूर्व एमआरआई स्‍केनिंग से अवगत कराया जाएगा। यह केन्‍द्र लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से अर्जित किया गया है।

तीन दुर्गम क्षेत्र में टेली-मेडीसीन सुविधा केन्‍द्र स्‍थापित कर आज पीजीआई द्वारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गयी है जिसमें हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले के पूह में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, केरल में सबरीमाला में पम्‍पा हॉस्पिटल तथा अमरनाथ धाम मार्ग पर शेष नाग बेस केम्‍प सम्मलित है। मंत्री महोदय ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों में ये तीनों टेलिमेडिसिन नोड्स अंतरिक्ष विभाग के सहयोजन से स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा स्‍थापित किए गए हैं। ये केन्‍द्र टेलिमेडि‍सीन प्‍लेटफार्म पर दुर्गम स्‍वास्‍थ्‍य परिचर्या प्रदान करने के लिए पीजीआई में टेलिमेडिसीन नॉड से जोड़े गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दोहराया कि सभी प्रीमियम संस्‍थानों में अत्‍याधुनिक प्रौद्योगिकी, मानव संसाधन के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण तथा विभिन्‍न उपायों के माध्‍यम से किफायती और सुविधाजनक स्‍वास्‍थ्‍य परिचर्या प्रदान करना उनकी सरकार का संकल्‍प है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More