19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री कलराज मिश्र ने हिंद महासागर रिम संघ (आईओआरए) के सदस्‍य देशों के बीच एमएसएमई संबंधी सहयोग पर कार्यशाला का उद्घाटन किया

Mr Kalraj Mishra, the Indian Ocean Rim Association (IORA) member states inaugurated the workshop on cooperation between MSMEs
देश-विदेश

नई दिल्ली: केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री कलराज मिश्र ने आज हिंद महासागर रिम संघ (आईओआरए) के सदस्‍य देशों के बीच एमएसएमई संबंधी सहयोग पर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इस कार्यशाला से विशेषकर एमएसएमई क्षेत्र में व्‍यापार एवं निवेश को सुविधाजनक बनाने के क्षेत्र में सदस्‍य देशों के बीच आर्थिक रिश्‍ते मजबूत होंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत ने एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग के लिए 18 देशों के साथ सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए हैं। एमएसएमई मंत्रालय के अधीनस्‍थ सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम भारतीय राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम ने एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग के लिए कई देशों के अपने समकक्ष संगठनों के साथ 34 एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

श्री मिश्र ने यह भी कहा कि एसएमई संबंधी सहयोग पर इस कार्यशाला से आईओआरए के सदस्‍य देशों के बीच विचारों, चिंताओं एवं अनुभवों के आदान-प्रदान में आसानी होगी और इससे एमएसएमई क्षेत्र को लेकर इस क्षेत्र में उभरती चिंताओं को दूर करने के लिए एक साझा एमओयू विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि पिछले 20 वर्षों के दौरान आईओआरए में लचीलापन उसकी सहज ताकत रही है। आईओआरए के अभ्‍युदय एवं विकास में उत्‍तरोत्‍तर वृद्धि दर्ज की गई है। उन्‍होंने यह भी कहा कि रणनीति एवं प्राथमिकता की आजादी सुनिश्‍चित करके इस ताकत को और बढ़ाया जाना चाहिए।

एमएसएमई राज्‍य मंत्री श्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि आईओआरए क्षेत्र दुनिया में अधिकतम विकास की संभावनाओं के साथ एक मजबूत क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत और आईओआरए आपस में मिलकर एक विशाल बाजार का प्रतिनिधित्‍व करते हैं, जिसमें आपूर्तिकर्ता अपना कारोबारी स्‍तर एवं दक्षता बढ़ा सकते हैं और निवेशक अपनी पूंजी को अधिकतम उत्पादकता के साथ आवंटित कर सकते हैं।

आईओआरए के सदस्‍य सचिव श्री भगीरथ ने औद्योगिक एवं सांस्‍कृतिक सहयोग के लिहाज से आईओआरए के सदस्‍य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के क्षेत्र में आईओआरए के सचिवालय के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने यह भी बताया कि आईओआरए के सदस्‍य देशों के एमएसएमई (सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम) किस तरह से और अधिक रोजगार अवसर सृजित करके गरीबी कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

एमएसएमई सचिव श्री के के जालान ने कहा कि 2 अरब से भी अधिक की संयुक्‍त आबादी के साथ आईओआरए और भारत वस्‍तुओं एवं सेवाओं के एक विशाल बाजार का प्रतिनिधित्‍व करते हैं और भारत में लगभग 600 मिलियन के अत्‍यधिक खपत वाले मध्‍यम वर्ग के विशाल हिस्‍से की बदौलत यह बाजार अत्‍यंत आकर्षक है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More