नई दिल्ली: असम राइफल्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा में भाग लेने मणिपुर से आए 24 छात्रों के एक समूह ने आज केंद्रीय गृहराज्यमंत्री श्री किरण रिजिजू से मुलाकात की। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रिजिजू ने दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चों की भारत की भव्यता से पहचान कराने की खातिर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य ऐतिहासिक शहरों की यात्रा का अवसर देने के लिए राष्ट्रीय एकता यात्रा के आयोजकों को बधाई दी।ये छात्र सद्भाव और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए असम राइफल्स द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के साथ जोड़ना और विविधता में एकता की अवधारणा को बढ़ावा देना है।
असम राइफल्स उत्तर-पूर्व के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को भारत की समृद्धि और विविध संस्कृति के दर्शन कराने के लिए राष्ट्रीय एकता दौरा संचालित करता है।
यह दौरा उन्हें अपने ज्ञान की सीमा को विस्तार देने और कल्पना को पंख देने का अवसर प्रदान करता है। ऐतिहासिक और शैक्षिक महत्व के स्थानों का भ्रमण करने के अलावा उनके पास मनोरंजन और आनंद का भी समय होता है। इस यात्रा में उन्हें महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हस्तियों से मिलने का अवसर मिलता है।