नई दिल्ली: शहरी क्षेत्रों में वायुमंडलीय प्रदूषण और भीड़-भाड़ पर बढ़ती चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 1,000 महापौर और नगर निगम पार्षद सड़कों को पैदलयात्रियों के अनुकूल बनाने और स्मार्ट पार्किंग से जुड़े समाधानों पर गहन चर्चा करेंगे। गुजरात के गांधीनगर में कल अर्थात 8 नवम्बर, 2016 से शुरू हो रहे चार दिवसीय ‘शहरी गतिशीलता भारतीय सम्मेलन और एक्सपो’ के एक हिस्से के रूप में महापौरों और नगर निगम पार्षदों के लिए आयोजित किए जाने वाले दो विशेष सत्रों में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। भारत के साथ-साथ 25 देशों के लगभग 2500 प्रतिनिधि ‘शहर के टिकाऊपन के लिए गतिशीलता की योजना बनाने’ के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपानी और उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल भी उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे।
यह सम्मेलन पहली बार दिल्ली के बाहर गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान फोकस राज्य के रूप में होंगे।
कोरिया परिवहन संस्थान के अध्यक्ष श्री चांग वूम ली मुख्य भाषण देंगे।
3 comments