16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री मुख्तार अब्‍बास नकवी ने उस्‍ताद कारीगरों के समृद्ध एवं उत्‍कृष्‍ट कौशलों को प्रदर्शित करने वाले ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया

Mr Mukhtar Abbas Naqvi rich and excellent skills of master craftsmen representing 'hot skills' launched
देश-विदेशव्यापार

नई दिल्‍ली: केंद्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामले (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय मामले राज्‍य मंत्री श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने ‘हुनर हाट’ के दूसरे संस्‍करण का उद्घाटन किया। इसका आयोजन अल्‍पसंख्‍यक मामले मंत्रालय द्वारा देश भर के अल्‍पसंख्‍यक समुदायों से संबंधित उस्‍ताद कारीगरों/शिल्‍पकारों को प्रोत्‍साहित करने, बढ़ावा देने एवं उन्‍हें राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार उपलब्‍ध कराने के लिए किया जा रहा है। ‘क्राफ्ट एवं कुजिन (पाक शैली) का संगम’ की थीम के साथ दूसरे ‘हुनर हाट’ का आयोजन स्‍टेट इम्‍पोरिया कॉम्‍पलेक्‍स, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, कनॉट प्‍लेस में 11 से 26 फरवरी, 2017 तक किया जा रहा है।

श्री नकवी ने कहा कि यह ‘हुनर हाट’ इस मामले में अनोखा है कि यह देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से लाए गए शिल्‍पों एवं पारंपरिक कुजिनों को प्रदर्शित कर रहा है। ‘हुनर हाट’ का आयोजन अल्‍पसंख्‍यक मामले मंत्रालय की उस्‍ताद (विकास के लिए कौशलों का उन्‍नयन एवं पारंपरिक कलाओं/शिल्‍पों में प्रशिक्षण) योजना के तहत राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक विकास एवं वित्‍त निगम (एनएमडीएफसी) के माध्‍यम से किया जा रहा है।

श्री नकवी ने कहा कि दूसरे ‘हुनर हाट’ के लगभग 130 स्‍टॉलों में 24 राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 100 कारीगर एवं 30 पाक कला विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इसमें एक ‘बावर्चीखाना’ भी है जिसमें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के कुजिन को प्रदर्शित किया जा रहा है और आगंतुक उनका आनंद उठा सकते हैं।

पहली बार इस प्रदर्शनी में मकराना मार्बल उत्‍पादों, सीकर के बंधेज, राजस्‍थान के मोजरी, तेलंगाना की बंजारा कशीदाकारी, अलीगढ़ के फूलपत्‍ती युक्‍त हस्‍तनिर्मित ताले एवं दरवाजों के हैंडल, नगालैंड के ककून सुसज्जित उत्‍पाद, मिजोरम के पारंपरिक सिल्‍क आदि जैसे हस्‍तशिल्‍प एवं हथकरघा के उत्‍कृष्‍ट उत्‍पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है एवं उन्‍हें बेचा जा रहा है।

13 राज्‍यों की विभिन्‍न पाक शैलियों को पाक कला विशेषज्ञों द्वारा इस द्वितीय ‘हुनर हाट’ के लिए लाया गया है। लखनऊ के अवधि मुगलई व्‍यंजनों, राजस्‍थान के दाल बाटी चुरमा एवं थाली, पश्चिम बंगाल के संदेश एवं रसगुल्‍ले, केरल के मालाबारी व्‍यंजन, बिहार का लिट्टी चोखा, महाराष्‍ट्र का पुरन-पोली, गुजरात का ढोकला एवं जलेबी, जम्‍मू-कश्‍मीर के कश्‍मीरी वाजवान, मध्‍य प्रदेश के भुट्टे की खीस, साबूदाना खीर एवं खिचड़ी आदि इनमें शामिल हैं।

श्री नकवी ने विश्‍वास जताया कि पहले ‘हुनर हाट’, जिसका आयोजन पिछले वर्ष नवंबर में प्रगतिमैदान में किया गया था, की तरह बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर आयोजित इस दूसरे ‘हुनर हाट’ में भी उस्‍ताद कारीगरों की समृद्ध एवं खूबसूरत कला/कौशलों को प्रदर्शित किया जाएगा। चयनित उस्‍ताद कारीगर/ शिल्‍पकार उत्‍तर प्रदेश (29), राजस्‍थान (9), जम्‍मू एवं कश्‍मीर (9), गुजरात (6), मणिपुर (3), ओडिशा (2) एवं केरल, तेलंगाना और बिहार आदि राज्‍यों से संबंधित हैं। ‘बावर्चीखाना’ में लोग उत्‍तर प्रदेश (3), जम्‍मू एवं कश्‍मीर (3),पश्चिम बंगाल (2), गुजरात (2) एवं बिहार, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान आदि जैसे राज्‍यों के व्‍यंजनों का आनंद ले सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More