नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को वहां के लिए काफी आकांक्षाएं और आधारभूत विकास की उम्मीदें हैं,
जो उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहां के स्थानीय समुदायों को निर्माण कार्य में शामिल किया जाना चाहिए और इस प्रकार उन्हें रोजगार और विकास का अवसर उपलब्ध होगा। श्री गडकरी कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। एनएचआईडीसीएल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है जिसे 18 जुलाई, 2014 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य देश के पूर्वोत्तर और रणनीतिक क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं तैयार करने के काम में तेजी लाना है।
श्री नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचआईडीसीएल ने एक चुनौतीपूर्ण कार्य शुरू किया है और इसे एक अवसर के रूप में बदलने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए। श्री गडकरी ने परियोजनाओं की निगरानी करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके सफल संचालन के लिए पारदर्शिता और शीघ्र निर्णय प्रक्रिया अनिवार्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव श्री विजय छिब्बर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री दीपक दास गुप्ता और एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री आनंद कुमार शामिल थे।