नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश में सड़क क्षेत्र का तेजी से विकास करने की जरूरत पर विशेष बल दिया है। देश की सड़कों पर यातायात के बढ़ते दबाव और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि हमें एक्सप्रेस हाईवे नेटवर्कों समेत नई सड़कों के निर्माण और मौजूदा सड़कों को चौड़ा करने तथा उनके रख-रखाव एवं मरम्मत की गति को निश्चित तौर पर तेज करना चाहिए।
मंत्री महोदय आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली (आरएएमएस) पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। एनएचएआई के चेयरमैन श्री राघव चन्द्र और विश्व बैंक के कंट्री निदेशक ओन्नो रुल्फ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री गडकरी ने सड़कों के लिए एक आधुनिक एवं डिजिटल परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली की जरूरत पर विशेष बल देते हुए कहा कि देश में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए विकसित की जा रही आरएएमएस एक आधुनिक प्रबंधन प्रणाली है जो सड़क परिसंपत्तियों के 360 डिग्री वाला नक्शा तैयार करने के लिए ‘गगन’ और ‘भुवन’ उपग्रह प्रणालियों का इस्तेमाल करेगा। इससे समय पर सड़कों की मरम्मत करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर एनएचएआई के चेयरमैन श्री राघव चन्द्र ने कहा कि राजमार्गों के कारगर नियोजन, निर्माण, रख-रखाव और वित्तीय प्रबंधन के लिए आरएएमएस वक्त की मांग है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई सर्वोत्तम तकनीकों को अपनाने के लिए इसरो के साथ एक एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी परिसंपत्तियों का समुचित मानचित्रण करने और सभी हितधारकों के साथ इसे साझा करने में गगन (जीपीएस सहायता युक्त भू संवर्धित नैविगेशन) काफी उपयोगी साबित होगा।
5 comments