नई दिल्ली: बिजली, कोयला और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि आधुनिक आईआईआईटी पूरे देश से वैज्ञानिक प्रतिभाओं को आकर्षित करने में उत्प्रेरक का काम करेगा। इसकी तुलना किसी भी यूरोपीय संस्थान से की जा सकती है जहां आधुनिक प्रयोगशाला के साथ स्मार्ट कक्षाएं और गीगाबाइट इंटरनेट कनेक्टीविटी (राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क) है।
आईआईआईटी की संकल्पना की प्रेरणा स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित बेलूर मठ से मिली। श्री पीयूष गोयल ने कहा कि संस्थान में स्थापित नवोन्मेष प्रयोगशाला ईंधन टेक्नोलॉजी, पानी की बर्बादी कम करने, प्रदूषण नियंत्रण में नवपरिवर्तन करने के लिए अनुसंधान केन्द्र के रूप में कार्य करेगी। यह नौकरियां सृजित करने का स्रोत होगा। श्री गोयल ने यह भी घोषणा की कि एनटीपीसी बिलासपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ रूपये और कोरबा में ट्रोमा सेंटर के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये देगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों वाली श्रेणी में शामिल हो गया है। राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन पुनर्वास, उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा श्रम शक्ति नियोजन सेवा और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि यह संस्थान न केवल सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान होगा बल्कि एसएमएसी सोशल मीडिया और मोबीलिटी, एआई और ऑटोमेशन, क्लाउड कम्प्यूटिंग और अनेलेटिक्स, साइबर सुरक्षा मेडिकन व्यवस्था की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. अरूप राय चौधरी भी मौजूद थे।
एनटीपीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर पहल के रूप में 200 करोड़ रूपये की लागत से आईआईआईटी की स्थापना की है। आईआईआईटी कैम्पस 50 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। 25 एकड़ के पहले चरण में छात्रों को विभिन्न सर्वेश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा सुविधाएं दी गई हैं।
शैक्षिक सत्र 10 अगस्त 2015 से शुरू होगा। पहले शैक्षिक सत्र में पहले बैच के 80 छात्रों की फीस माफ की जाएगी। इसके बाद दूसरे वर्ष में 50 प्रतिशत छात्रों की शत-प्रतिशत फीस माफ होगी, तीसरे वर्ष 33 प्रतिशत और चौथे वर्ष 25 प्रतिशत छात्रों के लिए फीस माफ होगी। संस्थान के चार वर्ष पूरे होने पर यानी 2019-20 में सभी बैचों के 25 प्रतिशत छात्रों को फीस में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।