नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्युत, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने आज यहां आयोजित एक समारोह में वर्ष 2013-14 के लिए विद्युत क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए।
पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि पिछले साल की उपलब्धियों के बाद अभी कुछ और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां पूरी की जानी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को 24×7 किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली मुहैया कराने के सामूहिक सपने को साकार करने की दिशा में ये पुरस्कार महज कुछ छोटे कदम हैं। उन्होंने यह कहते हुए विजेताओं को बधाई दी कि ये पुरस्कार उनके अच्छे कार्य को मान्यता प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मंत्री ने निजी क्षेत्र से देश की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बनने का आह्वान किया। उन्होंने इसके लिए निजी क्षेत्र से बिजली दरों को कम करने और बिजली की गुणवत्ता बढ़ाने, रोजगार अवसरों के सृजन, बेहतर वितरण प्रणालियां सृजित करने इत्यादि में योगदान देने का अनुरोध किया।
विभिन्न क्षेत्रों में कुल मिलाकर 34 पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। ताप एवं पनबिजली तथा पारेषण परियोजनाओं को जल्द पूरा करना, ताप, पनबिजली और परमाणु विद्युत केन्द्रों का प्रदर्शन, वितरण कंपनियों तथा ग्रामीण वितरण फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन, पारेषण प्रणाली की उपलब्धता और कोयला आधारित ताप विद्युत केन्द्रों के लिए पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार योजना इन क्षेत्रों में शामिल हैं।