26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री सुरेश प्रभु ने 14117/14118 मनवर-संगम एक्‍सप्रेस (इलाहाबाद-बस्‍ती-इलाहाबाद) (सप्‍ताह में 5 दिन) को झंडी दिखाकर रवाना किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज अर्थात् 30 नवम्‍बर, 2016 को रेल भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान नई दिल्‍ली स्थित रेल भवन और बस्‍ती रेलवे स्‍टेशन के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 14117/14118 मनवर-संगम एक्‍सप्रेस (इलाहाबाद-बस्‍ती-इलाहाबाद) (सप्‍ताह में 5 दिन) को झंडी दिखाकर रवाना किया। संचार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा और रेल राज्‍य मंत्री श्री राजेन गोहेन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, बोर्ड के अन्‍य सदस्‍य और विभिन्‍न अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी रेल भवन में मौजूद थे।

इस अवसर पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश एक बड़ा एवं अधिक आबादी वाला राज्‍य है, इसलिये उत्‍तर प्रदेश की जनता की ओर से इस राज्‍य के सभी जिलों को निर्बाध रूप से रेल से जोड़ने की मांग सदैव ही की जाती रही है। उन्‍होंने कहा कि इलाहाबाद एवं अयोध्‍या धार्मिक स्‍थल हैं और इलाहाबाद एवं बस्‍ती के बीच नई रेल कनेक्टिविटी से लाखों श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्‍थलों तक पहुंचने में भी सहूलियत होगी। रेल मंत्री ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे राष्‍ट्र हित में बगैर टिकट के यात्रा न करें।

इस अवसर पर संचार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि देश का हर नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ होना चाहता है और इस इच्‍छा की पूर्ति के लिए उसे देश में सस्‍ती एवं सर्वोत्‍तम परिवहन प्रणाली की जरूरत है। उन्‍होंने यह भी कहा कि उत्‍तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्‍य है, जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से विकसित होने की अपार संभावनाएं हैं। अत: इसी अवधारणा पर काम करते हुए भारतीय रेलवे ने हाल के महीनों में अनेक नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया है तथा इसके साथ ही अनेक अन्‍य पहल भी की हैं, ताकि उत्‍तर प्रदेश में सर्वोत्‍तम रेल बुनियादी ढांचा सुलभ हो सके।

इस अवसर पर रेल राज्‍य मंत्री श्री राजेन गोहेन ने अपने संबोधन में उत्‍तर प्रदेश के लिए सुदृढ़ रेल कनेक्टिविटी की जरूरत पर विशेष बल दिया। उन्‍होंने कहा कि रेलवे इस राज्‍य के लिए कुछ और पहल करने की तैयारी में है।

परिचय :

  1. 14117/14118 इलाहाबाद-बस्‍ती एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में 5 दिन)
14117 इलाहाबाद-बस्‍ती एक्‍सप्रेस (↓) स्‍टेशन 14118 बस्‍ती-इलाहाबाद एक्‍सप्रेस(↑)
04.35 इलाहाबाद 20:30
08:55/09:00 फैजाबाद 16:30/16:35
09:20/09:30 अयोध्‍या 16:00/16:07
11:25 बस्‍ती 13:30
06 घंटे 50 मिनट यात्रा में लगने वाला समय 7 घंटे 00 मिनट

प्रस्‍थान के दिन इलाहाबाद से : गुरुवार, रविवार को छोड़कर

     बस्‍ती से           :      गुरुवार, रविवार को छोड़कर

       ठहराव          :   बस्‍ती, तिनिच, गौड़, मनकपुर, कटरा,अयोध्‍या, फैजाबाद, सुलतानपुर, प्रतापगढ़

अपेक्षित रेक की संख्‍या     :   01

  डिब्‍बों की स्थिति       :      सामान्‍य डिब्‍बे (दीनदयालु कोच) – 07,सेकेंड सीटिंग– 02, एसी चेयर कार -01, सीटिंग-कम-लगेज रेक/दिव्‍यांग कोच -02

   प्राथमिक रखरखाव    :   इलाहाबाद (आरबीपीसी आधार पर)

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More