नई दिल्ली: केंद्रीय कानून एवं न्याय, संचार तथा इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज नई दिल्ली में आयोजित इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टार्टअप समिट में नई पहलों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया अभियान काफी मजबूत हो चुका है। उन्होंने रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म (सुधार, कार्य, बदलाव) का मंत्र दिया है। डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्मार्ट सिटी आदि कार्यक्रम प्रौद्योगिकी आधारित हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए स्थितियां बेहतर हुई हैं। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम तीन सिद्धांतों पर आधारित है। यह कार्यक्रम लोगों का सशक्तीकरण करता है, प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वालों तथा उपयोग नहीं करने वालों के बीच के अंतर को कम करता है और प्रौद्योगिकी को किफायती और स्वदेश में विकसित व निर्मित होने के लिए प्रयास करता है। डिजिटल इंडिया को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार को भी प्रतिस्पर्धी होना होगा। इसके लिए एनआईसी और एसटीपीआई जैसे संगठनों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
जैम ट्रिनिटी का उल्लेख करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि 1.24 बिलियन आधार कार्ड और 1.2 बिलियन मोबाइल फोन डिजिटल समावेश की सफलता की कहानी कह रहे हैं।
ई-नाम, ई-वीज़ा, डिजिटल भुगतान आदि कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारत को विकास करना है तो बिना स्टार्टअप के यह संभव नहीं है। भारत सरकार की सरकारी खरीद में स्टार्टअप को शामिल किया गया है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल समावेश प्रक्रिया में शामिल करने के लिए महिलाओं के सशक्तीकरण की आवश्यकता है। महिलाओं को सशक्त बनाने में साझा सेवा केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महिला उद्यमियों की प्रशंसा करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि आज के पुरस्कार उनके योगदान को रेखांकित करता है। प्रौद्योगिकी सशक्तीकरण के 6 क्षेत्रों में महिला पुरस्कार विजेताओं की सूची संलग्न है।
डिजिटल इंडिया के विजन को दूसरे,तीसरे और चौथे स्तर के शहरों तथा मुफ्फसिल शहरों तक पहुंचाने के लिए 200 बीपीओ कार्य कर रहे हैं। पटना, इम्फाल, मालदा, बरेली, जलगांव, गाजियाबाद आदि शहरों में यह केंद्र कार्य कर रहे हैं।
गांवों में डिजिटल ढांचागत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए 1.25 लाख गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। एक लाख गांव में वाई-फाई कनेक्टिविटी और सीएससी सुविधा मौजूद है। मंत्रालय स्वदेशी उत्पादों का एक डिजिटल सूची तैयार करेगा। इसमें ग्रामीण शिल्पकारों द्वारा विकसित उत्पादों को विशेष महत्व दिया जायेगा।
श्री प्रसाद ने कहा कि भारत सॉफ्टवेयर उत्पादों तथा बौद्धिक संपदा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। यदि हम प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करेंगे तो भारत को महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।
टाइड योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसने देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टाइड 2.0 के माध्यम से स्टार्टअप के लिए नए अवसरों का सृजन होगा।
इसके पहले श्री प्रसाद ने देश में डिजिटल परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए चयनित फिनटेक कंपनियों और बैंकों को पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा श्री प्रसाद ने महिला प्रौद्योगिकी उद्यमियों को भी पुरस्कार प्रदान किए। प्रमुख प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों तथा इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने पैनल परिचर्चा में विचार-विमर्श किया। पैनल परिचर्चा में कहा गया कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रौद्योगिकी उद्यमिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार, शिक्षा जगत और उद्योग जगत में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।