पिथौरागढ़: जनपद पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को डीडीहाट से प्रस्थान कर अपने विधान सभा क्षेत्र नाचनी पहुंचे। नाचनी में मुख्यमंत्री श्री रावत ने विगत दिनों हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।
आपदग्रस्त क्षेत्रो के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री रावत ने विगत दिनों आई प्राकृतिक दैवीय आपदा जिसमें नौलड़ा के एक परिवार के तीन व्यक्तियो पिता, मां एवं पुत्र की मृत्यु हो गयी थी, उनके प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वह शीघ्र ही प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करना सुनिश्चित करें साथ ही आपदा से क्षेत्र में जो भी हानि एवं क्षति पहुंची है, उसका आंकलन शीघ्र कर प्रभावितों को मुआवजे की राशि वितरित करें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने भ्रमण के दौरान नौलड़ा प्रभावितों से भी मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र के आपदाग्रस्त 5 परिवारों के कुल 26 सदस्य जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय भवन नाचनी में रखा गया है, उनसे भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बहुउद्देशीय भवन नाचनी में रह रहे प्रभावितों से कहा कि यदि वे अन्यत्र किराये के भवन में रहना चाहते है, तो वह वहां रह सकते है, उन्हें किराये की धनराशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके पुर्नवास की व्यवस्था नही हो जाती है, तब तक वह किराये के मकान में रह सकते है किराया की राशि सरकार द्वारा मुहैया करायी जायेगी मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करने के ेभी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्य प्राथामिकता है, कि वह बेघर हुए लोगों तथा खतरे की जद में आए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाये। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा थल निवासी दौलत सिंह जो वर्तमान में बीमारी से ग्रसित है, उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रूपये की धनराशि भी स्वीकृत की।