नई दिल्ली: भारतीय अभियांत्रिकी रेल सेवा के 1980 बैच के अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने 9 फरवरी 2016 से रेलवे बोर्ड के सचिव का पदभार सँभाल
लिया है। सचिव पदभार सँभालने से पूर्व, वह रेल राज्य मंत्री के सलाहकार (लोक शिकायत) के तौर पर सेवारत थे।
वाराणसी के आईआईटी(बीएचयू) से बी.टैक (सिविल इंजीनियरिंग) के बाद आईआईटी दिल्ली से एम.टैक (ढांचागत अभियांत्रिकी) की शिक्षा प्राप्त करने के बाद 10 फरवरी, 1982 को भारतीय रेल सेवा में शामिल हुए। उन्होंने रेलवे में दक्षिण, पूर्वोत्तर फ्रंटियर पूर्वी और पश्चिमी सहित पुणे में भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में हैवी हॉल ऑपरेशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया।