लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन 100 ग्रामीण गोदामों का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के मुख्यालय परिसर में किया। उन्होंने बताया कि इन गोदामों की कुल भण्डारण सृजित क्षमता 10ए000 मै0टन है तथा प्रति गोदाम 100 मै0टन है। श्री यादव ने कहा कि गोदामों की लागत रू0 20ण्67 लाख प्रति गोदाम है तथा इससे लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या 5ए00ए000 लाख है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 30ए95ए000 लाख किसानों के लिए 61ए900 मै0टन की भण्डारण क्षमता के 619 गोदामों के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा उनकी आवश्यकता को देखते हुए नये भण्डार गृहोें का निर्माण कराया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि योजनापूर्ण होने के उपरान्त प्रदेश में कुल गोदामों की संख्या 719 हो जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना की कुल लागत रू0 146ण्47 करोड़ है। श्री यादव ने कहा कि भण्डार गृहों के निर्माण पूर्ण होने पर 71ए900 मै0टन भण्डारण की क्षमता सृजित होगी तथा प्रदेश के 35ए95ए000 लाख कृषकों को भण्डारण का लाभ मिलेगा।