नई दिल्ली: गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पुलिस बल का आह्वान किया है कि वह शांति स्थापना और अपनी कार्रवाई के दौरान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करे।
वे आज तिरुवंतपुरम के निकट कोवलम में ‘नेशनल कम्युनिटी पुलिसिंग कॉनक्लेव’ का उद्घाटन कर रहे थे। मंत्री महोदय ने कहा कि सोशल मीडिया पुलिस-समुदाय के संबंधों को अधिकार संपन्न बनाने में बहुत सक्षम है और इसके जरिए पुलिस तथा लोगों के बीच संचार और आपसी भरोसा बढ़ता है। बहरहाल, उन्होंने सावधान किया कि रक्षाकर्मियों को सोशल मीडिया का नियंत्रित और अनुशासित रूप से उपयोग करना चाहिए।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिस बल के लिए दिशा-निर्देश का काम करता है, लेकिन इसका प्रमुख फोकस संबंध बनाने पर होना चाहिए। पुलिस को लोगों का भरोसा और सम्मान अर्जित करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, जिससे पुलिस और जनता के बीच का अंतराल कम हो सके।
समुदाय के साथ नजदीकी तालमेल रखने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देशभर में पुलिसबल को कम्युनिटी पुलिसिंग प्रणाली से जुड़ना चाहिए, ताकि कानून लागू करने वाली एजेंसियों तथा आम जनता के बीच का अंतराल कम हो सके। पुलिस बल उसी समय अधिक प्रभावशाली हो सकता है जब स्थानीय समुदाय के साथ इसके प्रगाढ़ संबंध हों।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया ने देशभर में पुलिस की गतिविधियों को बहुत बदल दिया है।
इस अवसर पर केरल के गृह मंत्री श्री रमेश चेन्नीथला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कम्युनिटी पुलिसिंग पहल से राज्य की अपराध दर में बहुत कमी आई है।
इस वर्ष के कॉनक्लेव की विषयवस्तु ‘स्मार्ट कनेक्ट’ है। दो दिवसीय आयोजन के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के संदर्भ में सिफारिशों और दिशा-निर्दशों पर चर्चा की जाएगी, ताकि धार्मिक कट्टरता, मानव तस्करी, वाम उग्रवाद संबंधी विभिन्न मुद्दों और तटीय सुरक्षा के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग को सक्षम बनाया जा सके।