नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर 2015 को लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर गृह मंत्रालय, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।परिसर में कार्यालय 2,720 वर्ग मीटर में और आवासीय परिसर 6,065 वर्ग मीटर में फैला होगा। गृह मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 32.66 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। परियोजना18 महीने की समय सीमा के भीतर पूरी की जानी है। परियोजना का काम राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) लिमिटेड को सौंपा गया है जो “गृह 3 स्टार” भवन का निर्माण करेगा।
लखनऊ में एनआईए शाखा कार्यालय 20.05.2012 से कार्यरत है। ये उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के राज्यों की आतंकवाद से जुड़े मामलों और नक्सली हमलों की जांच कर रही है। वर्तमान में एनआईए का शाखा कार्यालय एक किराए के आवास में गोमती नगर, लखनऊ से कार्य कर रहा है।
एनआईए का मिशन गहराई से पेशेवर जांच, प्रभावी और त्वरित सुनवाई करना, देश के संविधान और कानून को कायम रखना, व्यक्ति की गरिमा और मानवीय अधिकारों का संरक्षण करना है। एजेंसी अपने कार्य निष्पादन में वैज्ञानिक और प्रगतिशील सोच को आगे रखती है। अपने नि: स्वार्थ और निडर प्रयासों से ये भारत के लोगों का विश्वास जीत रही है ।