नई दिल्ली: रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने आज भारतीय रेलवे का नॉलेज पोर्टल का उद्घाटन किया। www.kportal.indianrailways.gov.in नाम के इस पोर्टल में एक जगह भारतीय रेल से जुड़ी सभी उपलब्ध जानकारी इकट्ठा की गई है। साथ ही भारतीय रेल से जुड़ी सभी जानकारियों और उसके प्रसार के लिए वेबसाइटों की लिंकिंग, दस्तावेजों आदि के सहारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी गई है। यह पोर्टल नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवेज (एनएआईआर) बड़ोदरा की पहल है। यह पोर्टल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के मद्देनजर लांच किया गया है।
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु का मानना है कि रेलकर्मियों के लाभ के लिए भारतीय रेलवे में प्रशिक्षण और सीखने के माहौल को बेहतर किया जाना चाहिए। पोर्टल इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है।
पोर्टल का उद्घाटन रेल मंत्रालय, रेल भवन और बड़ोदरा में एऩएआईआर के मुख्यालय के बीच स्थापित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया गया। इस मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री एके मितल और बड़ोदरा में एनएआईआर के डीजी श्री एस. मुखर्जी ने भी अपना वक्तव्य दिया। इस मौके पर नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के सदस्य मौजूद थे। जबकि बड़ोदरा में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जीसी अग्रवाल मौजूद थे।
इस मौके पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे में ज्ञान, नवाचार और अनुसंधान की बेहद अहम भूमिका है। ज्ञान का प्रसार इस तरह होना चाहिए, जिससे पूरा समाज देश की तरक्की में योगदान दे सके। रेल मंत्री ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि रेलवे की प्रणाली के बारे में जानकारी सिर्फ कुछ लोगों तक ही सीमित न रह जाए। कोशिश यह होनी चाहिए कि रेलवे के बारे में उत्साही सभी लोग, शोधकर्ता, अकादमिक और रेलवे कर्मी भी अपने विचार, हल और योजनाएं भी पेश करें। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को नवाचार और काम करने के सबसे अच्छे तरीकों की जरूरत है। भारतीय रेल और खास कर रेलवे के बारे में जानकारी के लिए यह पोर्टल समग्र मंच साबित होगा। उन्हें एक ही जगह रेलवे के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
रेलवे के नॉलेज पोर्टल में भारतीय रेल के सभी विषय, रेल अनुसंधान और विकास, रेल में आईसीटी के इस्तेमाल, अंतरराष्ट्रीय रेलवे जर्नलों की सूची शामिल हैं। इसमें भारतीय रेलवे के पुस्तकालयों और दुनिया भर के रेलवे के पुस्तकालयों को एक वेब पेज के जरिये जोड़ दिया गया है। इसमें भारतीय रेल से जुड़ी सभी साइटों से जुड़ी सभी सोशल मिडिया गतिविधियों की जानकारी है। यह पोर्टल इंटरनेट पर जानकारी का अहम केंद्र साबित होगा। इसमें रेलवे के बारे में शोध करने वालों को पर्याप्त जानकारी मिल सकेगी।
इस नॉलेज पोर्टल का डिजाइन बिल्कुल आधुनिक है। इसमें साफ-सुथरे लेआउट का इस्तेमाल किया गया है। यह मोबाइल और टेबलेट के अनुकूल है और आसानी से खुलता है। यह रेलवे अकादमी के आईटी संकाय की कोशिश का नतीजा है, जिसने सिर्फ 70,000 रुपये की कम लागत में इसे तैयार कर दिया।