नई दिल्ली: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि सरकार जल्द ही दिव्यांग लोगों के लिए पांच राष्ट्रीय क्रीड़ा केन्द्र खोलने पर विचार कर रही है। इनमें से तीन केन्द्र पंजाब, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में जल्द ही बनकर तैयार होंगे। इनके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है और इनका काम शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों की हर संभव सहयाता करने के लिए तैयार है ताकि वे जीवन के हर हिस्से में स्वयं को आगे बढ़ा सकें। श्री गहलोत ने दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित द्वारा जूडो में स्वर्ण व कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों व कोच को एक लाख और कांस्य पदक जीतने वालों को पचास हजार रुपए का पुरस्कार देने की भी घोषणा की।