नई दिल्ली: केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज चेन्नई में चेन्नई मेट्रो के फेज -1 के स्टेज 1 ए का उद्घाटन किया। यह लाइन लिटल माउंट से चेन्नई हवाई अड्डे के बीच बिछाई गई है। स्टेज1 ए के तहत तैयार लिटल माउंट से हवाई अड्डे तक की लाइन की कुल लंबाई 8.613 किलोमीटर है। इस लाइन पर लिटल माउंट, गुइंडी, अलांदुर नांगालुर रोड स्टेशन मीणामबक्कम और हवाई अउ्डा मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।
उद्घाटन के मौके पर श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि चेन्नई के लोगों और चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के लिए यह बहुत ही गौरव का क्षण है। आप एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि लिटल माउंट से हवाई अड्डे तक के इस लाइन के शुरू होने से अब चेन्नई मेट्रो का संचालन 19 किलोमीटर तक हो गया है। चेन्नई मेट्रो परियोजना फेज-1 के तहत कुल 45 किलोमीटर तक मेट्रो लाइन बिछाई जानी है।
उन्होंने बताया कि फेज 1 के तहत ऊपरगामी भाग कोयाम्बेडू से अलांदुर (10.15किमी) का पहले ही जून 2015 में मुख्यमंत्री सुश्री जे जयललिता ने उद्घाटन किया था। जून 2016 में केन्द्र सरकार ने चेन्नई मेट्रो फेज-1 के वाशेरमापेट से विमको तक 9 किलोमीटर के विस्तार के लिए 3,770 रुपये मंजूर किए थे। इसके साथ ही श्री नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने चेन्नई मेट्रो फेज-1 परियोजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आज इस मेट्रो लाइन के उद्घाटन के साथ देश के दिल्ली और एनसीआर,गुड़गांव कोलकाता चेन्नई ,बेंगलुरू,जयपुर और मुंबई में 324 किलोमीटर रेल मेट्रो लाइन का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली ,एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई ,जयपुर, मुंबई कोच्चि, अहमदाबाद, नागपुर और लखनऊ में 553 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
श्री नायडू ने कहा कि चेन्नई मेट्रो परियोजना से उन लोगों को काफी फायदा होगा जिन्हें सड़कों पर निरंतर भीड़-भाड़ का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहरी गतिशीलता योजना का समग्र दृष्टिकोण और समग्र समेकित उपाय के सेट को जिन शहरों ने अपनाया है वहां प्रदूषण ,संपर्क की कमी जैसे मामलों को हल करने में उन्हें सफलता हासिल हुई है।