लखनऊ: उत्तर पुलिस वेलफेयर एसोशियेसन की अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह पत्नी श्री ओम प्रकाश सिंह, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा 35वीं वाहिनी पीएसी के नियंत्रण में संचालित पुलिस मार्डन स्कूल गोमती नगर लखनऊ का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान अध्यक्षा महोदया ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान डा0राकेश सिंह, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, श्री मायाराम वर्मा, उपसेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगणों के साथ-साथ प्रधानाचार्या डा0सरिता तिवारी, अध्यापक, अध्यापिकायें एवं बच्चे मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के स्वागत में बच्चों द्वारा मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि महोदया एवं श्रोताओं द्वारा सराहना की गयी।
अध्यक्षा महोदया द्वारा निम्न वक्तव्य/निर्देश दिये:-
- विद्यालय में अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं द्वारा अध्ययन के प्रति उच्चकोटि का वातावरण बनाकर प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाये।
- स्वच्छता के प्रति कक्षायें चलाकर बच्चों को स्वच्छता के सम्बन्ध में विशेष जानकारी प्रदान की जाये। नर्सरी कक्षाओं की दीवारों पर महत्वपूर्ण विषयों पर आकर्षक चित्र बनाकर प्रदर्शित किये जाये।
- बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अध्ययन की गुणवत्ता सुधारने एवं उनके भविष्य को ध्यान में रखकर कक्षायें चलाये जाने के साथ ही साथ खेलकूद में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
- खेलकूद सम्बन्धी ज्ञान विद्यालय की कक्षाओं में डिस्प्लेबोर्ड, प्रोजेक्टर एवं कैमरे आदि लगाकर प्रदर्शित किये जायें। साथ ही इन्डोर गेम पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं खेलकूद के मैदानों को आधुनिक तरीके से बनाया जाये।
- आगामी पर्यावरण दिवस(05 जून)के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी दी जाये।