नई दिल्ली:केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने आज इम्फाल के लांमबोईखोंगनागखोंग में परिधान और वस्त्र केंद्र निर्माण केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कुछ कारीगरों को पहचान पत्र भी वितरित किए। इस केंद्र में एक कौशल ब्लॉक, दो व्यावसायिक ब्लॉक और 300 मशीने हैं।
इस अवसर पर, श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि बुनकरों की पहचान हेतु योजना को 7 अक्टूबर,2014 में प्रारंभ किया गया था और अबतक 2000 से अधिक बुनकरों की पहचान की गई है तथा उन्हें पहचान पत्र भी जारी किए गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहते हैं। इस केंद्र को स्थापित करने की परियोजना 18 करोड़ रुपये की है और यह राज्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इसे 9 महीने के भीतर पूरा किया गया है। बुनकरों से सीधे संपर्क के लिए मुद्रा योजना का भी शुभारंभ किया गया है ताकि अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए उनकी आसानी से पहचान की जा सके।
प्रशिक्षित बुनकरों को प्रतिमाह 30,000 रूपए का राज्य पुरस्कार दिया जाएगा और तीन जिलों से 12 समूहों को डिजाइन कार्यशाला प्रशिक्षण के लिए भी चयन किया गया है और उन्हें प्रतिदिन 300 रूपए दिए जाएगें।
इस समारोह में, सांसद डॉ. थोकचोम मेइन्या सिंह, माननीय मंत्री श्री गोविदास कोंथोउजम, प्रधान सचिव श्री एल.लाखेर और मणिपुर सरकार के वाणिज्य और उद्योग निदेशक श्री जॉन बी. तलांगतिन खुम्मा एवं केन्द्र सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।