भारत की तेज गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद शमी का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में खेलने से वह काफी हद तक सहज महसूस करते हैं क्योंकि भारतीय कभी कोई मांग नहीं रखता और उनके समर्थन के कारण बंगाल का यह तेज गेंदबाज बड़ी सहजता से घरेलू से अंतरराष्ट्रीय स्तर का गेंदबाज बन गया।
शमी ने टूर्नामेंट में अब तक भारत की तरफ से सर्वाधिक 12 विकेट लिये हैं। शमी से पूछा गया कि उनके दो साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में धौनी का क्या योगदान रहा, उन्होंने कहा, वह जिस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं और जिस तरह से गेंदबाज के रूप में उन्होंने मुझे संभाला वह मुझे पसंद है। मैंने सभी प्रारूपों में उनके नेतृत्व में पदार्पण किया। जब भी वह कप्तानी कर रहे होते हैं तो मैं तनाव में नहीं रहता। मैं स्वच्छंद होकर खेलता हूं।
उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, वह उन कप्तानों में नहीं हैं जो मुझसे किसी चीज की मांग करें। वह ऐसे कप्तान हैं जो मुझे मेरी गलतियां के बारे में बताते हैं और भविष्य में उन्हें नहीं दोहराने के लिये कहते हैं। वह कभी गुस्सा नहीं होते। वह बड़ी शांति से अपनी बात रखते हैं और स्थिति का सामना करते हैं जिससे गेंदबाजों को मदद मिलती है।
शमी ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिये जरूरी है कि उसे कप्तान का समर्थन मिले और धौनी यही कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि अपनी घरेलू टीम (बंगाल) के बजाय वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में अधिक सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, गलतियों के बावजूद कप्तान का समर्थन बेहद महत्वपूर्ण होता है और धौनी ऐसा करते हैं। यह मेरे लिये अच्छी बात है कि मैंने उनकी कप्तानी में पदार्पण किया।
5 comments