मेलबर्न: भले ही इस समय टीम इंडिया इस समय तूफानी खेल दिखा रही हो लेकिन टीम के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी और वाइस कैप्टन विराट कोहली की आईसीसी वनडे रैंकिंग में गिरावट आई है, कोहली अपनी मौजूदा पोजिशन से एक पायदान खिसक कर चौथे और धोनी दो पायदान खिसक कर दसवें स्थान पर आ गए हैं जबकि टीम इंडिया के गब्बर सिंह शिखर धवन अपनी पोजिशन नंबर 7 पर ज्यों के त्यों बने हुए हैं।
जबकि गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार बॉलर मोहम्मद शमी और स्पिनर आर अश्विन की पोजिशन ऊपर उठी है। शमी 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 11वें स्थान पर आ गए हैं , जबकि अश्विन छह पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि टॉप 20 में सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
फिलहाल अभी टीम इंडिया की रैंकिंग विश्वकप के मैचों के आधार पर दी गई है अभी उसके पूल मैच बाकी हैं। इसलिए रैकिंग में अभी काफी सुधार हो सकता है। भारत का अगला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मार्च यानी होली के दिन है।
9 comments