नई दिल्ली: यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (यूएसटीडीए) की निदेशक सुश्री लियोकाडिया आई.जाक के नेतृत्व में अमेरिका के एक शिष्टमंडल ने आज यहां शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू से भेंट की। मुलाकात के दौरान विशाखापत्तनम, अजमेर और इलाहाबाद जैसी तीन स्मार्ट सिटी योजना पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि इसके संदर्भ में संबंधित राज्य सरकारों और यूएसटीडीए ने सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
श्री एम.वेंकैया नायडू ने बताया कि अजमेर और इलाहाबाद के लिए रिवर्स ट्रेड मिशन (अमेरिकी उत्पादों और सेवाओं के डिजाइन, निर्माण तथा संचालन को समझने के लिए विदेशी नीति निर्माताओं के अमेरिका के रणनीतिक दौरों का आयोजन ताकि उन्हें अपने विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता हो) और अमेरिका में स्मार्ट सिटी के महापौरों तथा कार्यकारी निदेशकों के प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया जाना है। मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अत्यंत सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी चुनौती प्रक्रिया बहुत वैज्ञानिक, पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण है तथा वह अन्य योजनाओं के लिए आदर्श बन गई है।
श्री एम. वेंकैया नायाडू ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि स्मार्ट सिटी के विकास में लोगों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े छह लाख की आबादी वाले इंदौर शहर ने शहरी सुधार के लिए सुझाव दिए हैं।
4 comments