देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में एम.एस.डी.पी(मल्टी सेक्टर डेवलपमैन्ट प्लान) योजना के अन्तर्गत डी.एल.सी (जिला स्तरीय समिति) की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने एम.एस.डी.पी योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड विकासनगर में निर्मित किये जाने वाले 12 सदभावना मण्डप तथा 34 आंगनवाड़ी केन्द्र के प्रस्ताव की जांच करते हुए भवनों के डिजाईन एवं निर्माण में सभी जरूरीं भूकम्परोधी मानक ( भूकम्परोधी काॅलम स्ट्रक्चर) आधारित संरचना के निर्माण निर्देश दिये तथा उन्होने कहा कि सदभावना भवन के अन्तर्गत रसोईघर, शौचालय तथा सार्वजनिक उपयोग के उद्देश्य से भवन का निर्माण होगा। सद्भावना भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है जिस पर जिला स्तरीय समिति द्वारा भवन निर्माण का अनुमोदन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अजमेर सिंह राठोर, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एम.एस बिष्ट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जे.एस रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।