17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मतदान बूथों पर तैनाती के लिए कार्मिकां की नियुक्ति का प्रथम रैन्डमरइजेशन के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुएः जिलाधिकारी

Mtdan booths for deployment Carmikan direct appointment of the authorities during the first Randmrijeshn
उत्तराखंड

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा आज एन.आई.सी. सेन्टर देहरादून में जनपद मेें पडनें वाली सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों कुल 1725 मतदान बूथों पर तैनाती के लिए कार्मिकों की नियुक्ति का प्रथम रैन्डमाइजेशन किया गया। उपरोक्त 1725 मतदान बूथों में तैनात किये जाने वाले कार्मिकों के अलावा बूथों पर तैनाती हेतु 25 प्रतिशत कार्मिक रिजर्व में रखें गये है।

आज किये गये रैडमाईजेेशन के अनुसार मतदान बूथों पर तैनात किये जाने वाले पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को तैनाती आदेश जारी कर दिये जायेगंे शेष कार्मिकों की सूचना उनके विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से भेजी जायेगी।

उन्होने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारियों तथा बूथवार पोलिगं पार्टी की सूचना सभी कार्मिकों को प्रस्थान से पूर्व प्राप्त होगी कि किस कार्मिक की ड्यूटी किस मतदान केन्द्र में लगी है। उन्होने बताया कि एन.आई.सी. द्वारा मतदान कार्य के लिए 18000 कार्मिकों के नाम कम्प्यूटर में फीड किये गये थे तथा कार्मिकों को कम्प्यूटर द्वारा रैडमाईजेशन के माध्यम से चयन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बिना विभागाध्यक्ष की संस्तुति के कोई भी कार्मिक छूट्टी हेतु निर्वाचन कार्यालय में आवेदन नही करेगा तथा आवेदन केवल विभाध्यक्ष के माध्यम से ही प्राप्त किये जायेंगे, ताकि विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी तय की जा सके। उन्होने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी हेतु चयनित किये गये कार्मिकों को 23,24 व 25 जनवरी 2017 को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

रैडमाईजेशन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्र0 अधिकारी हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर ंिसह बुद्धियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रतन सिंह चैहान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More