लखनऊ: जनपद आजमगढ़ के कस्बा मुबारकपुर में विपणन केन्द्र का निर्माण कार्य सी0डी0 एण्ड डी0एस0 उ0 प्र0 जल निगम से कराया जा रहा है, जिस हेतु व्यय वित्त समिति उ0प्र0 शासन द्वारा अनुमोदित धनराशि रू0 1225.08 लाख के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2013-14 में धनराशि रूपया 490.00 लाख की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई थी।
उक्त धनराशि रूपया 490.00 लाख को विभाग द्वारा सी0 एण्ड डी0 एस0 उ0प्र0 जल निगम की आजमगढ़ इकाई को एक मुश्त उपलब्ध कराया जा चुका है जिसके सापेक्ष माह जनवरी 2015 तक निर्माण एजेंसी द्वारा रूपया 375.10 लाख के व्यय के अन्तर्गत 35 प्रतिशत की भौतिक उपलब्धि प्राप्त की गई है।
चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए प्रश्नगत निर्माण कार्य हेतु कुल अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष शेष धनराशि रू0 735.08 लाख का बजट प्राविधान हुआ है। परन्तु निर्माण कार्य हेतु पूर्व वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्वीकृति धनराशि का उपयोग न हाने के फलस्वरूप चालू वित्तीय 2014-15 की प्राविधनित धनराशि रूपया 735.08 लाख का व्यय हो जाना सम्भव नहीं है ऐसी स्थिति में चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर धनराशि रूपया 735.08 लाख के समर्पण की सम्भावना को देखते हुये आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 में रू0- 735.08 लाख की पुनः बजट व्यवस्था कराने का प्रस्ताव है।