19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डेढ़ लाख का इनामी अपराधी मुकीम उर्फ काला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के कई मामलों में वांछित तथा फरार चल रहे रू0 डेढ़ लाख के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी मुकीम उर्फ काला को उसके साथीे  रू0 50 हजार के ईनामी कुख्यात शातिर अपराधी साबिर सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफतार अभियुक्तों का विवरणः-
1- मुकीम उर्फ काला पुत्र मुस्तकीम निवासी जहानपुरा, थाना कैराना, जनपद शामली।
2- साबिर पुत्र हाशिम निवासी जंधेड़ी, थाना कैराना, जनपद शामली ।
बरामगी का विवरणः-
1- एक अदद एके-47 मय मैगजीन व 93 कारतूस जिन्दा।
2- एक अदद .30 बोर पिस्टल मय दो मैगजीन व 65 कारतूस जिन्दा।
3- एक अदद रिवाल्वर .38 बोर मय 34 जिन्दा कारतूस।
4- 15 अदद जिन्दा कारतूस .9 एमएम।
5- एक अदद मोबाइल फोन
6- एक स्वीफ्ट डिजायर रंग सफेद न0-यूपी-16 सीके-7969 (चोरी की है)।
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, एवं अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 को निर्देशित किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, श्री अमित पाठक को पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं एनसीआर में सक्रिय पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधियों/माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाये जाने हेतु आदेशित किया गया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्री अनित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मेरठ द्वारा कुख्यात अपराधी मुकीम उर्फ काला एवं उसके गैंग के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की टीम लगातार जनपद मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में रू0 1,00,000/- के ईनामी अपराधी मुकीम काला एवं उसके गैंग के सक्रिय सदस्यों के संबंध में उसके ठिकानो की जानकारी एवं सुरागरसी पतारसी कर रही थी। दिनांक 19.10.15 को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि मुकीम काला अपने साथी साबिर जन्धेडी के साथ सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर  गाडी यूपी -16सीके-7969 से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से दिल्ली होकर लोनी जायेगा। इस सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृृत्व वाली नोएडा टीम को साथ लेकर दोनों टीमें नोएडा गेट पर गाडी आने का इन्तजार करने लगी। समय लगभग 8ः40 बजे सांय सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी -16सीके-7969 दिखायी दी जिसको घेरकर गाडी में बैठे मुकीम उर्फ काला व साबिर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर असलहे कैराना में रखा होना बताया। अभियुक्तगणों की निशांदेही पर उपरोक्त बरामदगी हुयी। बरामद एके-47 के विषय में बताया कि अनिल दुजाना से खरीदा है।
     मुकीम उर्फ काला पूर्व मे जनपद सहारनपुर के कुख्यात अपराधी एवं रूपया 50,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी ‘‘मुस्तफा उर्फ कग्गा पुत्र जमील नि0 बाढ़ी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा था। दिनांक 28-10-2011 को उक्त गिरोह का सरगना ‘‘मुस्तफा उर्फ कग्गा पुत्र जमील नि0 ग्राम बाढ़ी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर’’ क्षेत्रान्र्तगत जॅगल ग्राम बीनपुर मे एस0ओ0जी0 सहारनपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया । गैंग लीडर मुस्तफा उर्फ कग्गा की मृत्यु के उपरान्त गिरोह की कमान ‘‘मुकीम उर्फ काला पुत्र मुस्तकीम नि0 ग्राम जहानपुरा थाना कैराना जनपद शामली’’ के हाथ मे आ गई । मुकीम द्वारा की गयी घटनायें निम्नवत् हैः
1- मुकीम उर्फ काला दिनांक 02-06-2011 को पूर्व गिरोह ‘‘मुस्तफा उर्फ कग्गा’’ गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर थाना शामली क्षेत्रान्र्तगत व्यापारी से नकदी रूपया 86 लाख की लूट की घटना से प्रकाश मे आया था।
2- दिनांक 05-07-2011 मुकीम उर्फ काला द्वारा अपने सहयोगी मुस्तफा उर्फ कग्गा, महताब उर्फ काना के साथ मिलकर पुलिस चैकी बिड़ौली थाना झिंझाना जनपद शामली मे चैकिंग के दौरान आरक्षी ना0पु0 सचिन की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
3- दिनांक 14-10-2011 को ग्राम धौलाकुॅआ थाना बेहट जनपद सहारनपुर क्षेत्रान्र्तगत रेत की रायल्टी का कैश लूटने के प्रयास मे पिकेट पर डियूटीरत आरक्षी ना0पु0 बलवीर एवं उसके साथी होमगार्ड को भी गोली मार दी थी । आरक्षी बलवीर की मृत्यु हो गई थी।
4- दिनांक 17-04-2013 को थाना बेहट क्षेत्रान्र्तगत रेत खनन की रायल्टी के कैश लूट की घटना को अन्जाम दिया गया ।
5- दिनांक 27-04-2013 को थाना बिहारीगढ सहारनपुर क्षेत्र से मुकीम गिरोह के सदस्यों द्वारा एक महेन्द्रा स्कार्पियो लूट की घटना का अन्जाम दिया गया था ।
6- दिनांक 11-05-2013 को जनपद देहरादून उत्तराखण्ड के थाना सहसपुर क्षेत्र से वाहन लूट की गई थी।
7-दिनांक 18-05-2013 को एक बार मस्जिद मे नमाज पढते हुये उस पर हमला ।
8- दिनांक 04-06-2013 को गंगोह इन्जीनियरिंग कालेज के गार्ड से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर आतंकित कर उसकी दोनाली बन्दूक लूट कर ले गये थे।
9-दिनांक 05-06-2013 को घोड़ा पीपली क्षेत्र जनपद यमुनानगर हरियाणा से पैट्रोल पम्प से कैश लूट कर जनपद सहारनपुर के थाना सदर बाजार की सीमा मे प्रवेश कर गये थे।
उक्त लूट की सूचना द्वारा आ0टी0 सैट जनपद सहारनपुर मे भी प्रेषित की गई थी । जब उक्त अपराधीगण थाना सदर बाजार क्षेत्र मे पहुॅचे तो क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद सहारनपुर द्वारा उनको घेर लिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर का गनर आरक्षी राहुल ढाका जब उपरोक्त वरना गाड़ी तलाशी लेने के लिये गया तो मुकीम उर्फ काला उपरोक्त एवं अन्य साथियों ने गोली चला दी थी, जिसमे आरक्षी राहुल ढाका मृत्यु हो गई तथा अपराधीगण अपनी वरना गाड़ी मौके पर छोड़ कर गनर राहुल ढाका की सरकारी 09 एमएम कारबाईन मय कारतूस एवं वहाॅ के एक प्रत्यक्षदर्शी की मोटर साईकिल लूट कर फरार हो गये थे।
10-दिनांक 12-08-2013 को उक्त गिरोह द्वारा रायपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर क्षेत्रान्र्तगत इनके द्वारा सुरक्षा कर्मी को गोली मार कर घायल कर रेत खनन की कैश लूट, व उसकी 315 बोर की रायफल व गाड़ी बोलेरो लूट ली गई थी।
11-दिनांक 12-08-2013 को भागते समय गिरोह के सदस्य जनपद सहारनपुर के ग्राम धानवा थाना तितरौ क्षेत्र मे पहुॅचे तो गिरोह के दो सदस्यों को जनता द्वारा घेर घोटकर मार दिया गया।
12-दिनांक 05-11-2013 को उक्त गिरोह द्वारा जॅगल ग्राम खन्दावली थाना कान्धला शामली मे मुखबिर काला नि0 गर्जूर बलवा थाना शामली जनपद शामली की सन्देह होने पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
13-दिनांक 28-11-2013 को थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर क्षेत्रान्र्तगत मुकीम उर्फ काला गिरोह द्वारा एक इनोवा गाड़ी लूट ली गई थी ।
14-दिनांक 22-12-2013 को थाना गंगोह जनपद सहारनपुर मे दिनदहाड़े समय 09 बजे प्रातः सर्राफा व्यापारी श्री किशन चन्द्र गर्ग के घर मे घुसकर लगभग 70 लाख रूपये मूल्य की नकदी व जेवरात लूट लिये गये थे।
15-दिनांक 20/21-12-2013 को घोड़ा पीपली जनपद यमुनानगर पैट्रोल पम्प पर रूपया 02 लाख की कैश लूट की लूट की घटना को अन्जाम दिया गया ।
16-गंगोह के पशु व्यापारी से 19 लाख रूपये लूटे थे।
17-दिनांक 06-01-2014 को सोनीपत के कस्बा राई मे पैट्रोल पम्प पर रूपया 05 लाख की लूट एवं दिनांक 22-12-2013 को सर्राफा व्यापारी श्री किशनलाल गर्ग की गृह लूट की घटनाओं को अन्जाम दिया गया था।
18-देवबन्द लूट मु0अं0सं0 919/14 धारा 396 भादवि दिनांक 13-12-14 सुनार की हत्या कर सोने चांदी के जेवरात व 30 हजार रूपये कैश ले जाना।
19-दि0 15-2-2015 को जनपद सहारनपुर में तनिष्क शोरूम में लूट की थी। इस घटना में पुलिस इन्सपेक्टर की वर्दी में मुनशाद, शाहजाद उर्फ रेहान, फिरोज उर्फ पव्वा व मोबिन शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More