28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Reliance Jio ने फिर बनाया रिकॉर्ड, Airtel काफी पीछे

देश-विदेश

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (reliance jio) ने फिर एक रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार रिलायंस जियो (reliance jio) ने रिकॉर्ड देश में वैश्विक स्तर पर कायम किया है। अब भारत की रिलायंस जियो (reliance jio) अकेली ऐसी मोबाइल कंपनी (mobile company) है, जिसकी 4G उपलब्धता सबसे ज्यादा है। रिलायंस जियो (reliance jio) की 4G उपलब्धता 97.5 फीसद तक पहुंच गई है, जबकि इससे पहले नीदरलैंड और जापान के कुल मिलकार 3 मोबाइल कंपनी (mobile company) ने ही 95 फीसदी से ज्यादा का 4G उपलब्धता का स्तर प्राप्त किया था। वहीं देश में दूसरे नबंर पर एयरटेल (airtel) है, लेकिन इसकी 4G की उपलब्धता का स्तर 85 फीसदी से थोड़ा ही ऊपर है।

ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

लंदन स्थित मोबाइल एनालिटिक्स कंपनी ओपनसिग्नल (Mobile Analytics Company OpenSignal) की एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ‘मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरियंस’ रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो (reliance jio) का स्कोर 1 फीसदी बढ़कर 97.5 फीसदी तक पहुंच गया, जो लगभग 6 महीने पहले 96.7 फीसदी था। रिपोर्ट में कहा गया, “रिलायंस जियो (reliance jio) का 97.5 फीसदी का 4G उपलब्धता स्कोर सर्वाधिक है, जिसे हमने अपनी किसी भी रिपोर्ट में देश के स्तर पर दर्ज किया है। रिलायंस जियो (reliance jio) की इतने कम समय में 97.5 फीसदी 4G उपलब्धता तक पहुंचने की उपलब्धि वास्तव में आश्चर्यजनक है।”

जानें अमेरिका का हाल

ओपनसिग्नल (OpenSignal) ने कहा कि अमेरिका में 2 मोबाइल ऑपरेटरों (mobile operator) ने 90 फीसदी से अधिक स्कोर हासिल किया है, जबकि ताइवान में 4 मोबाइल ऑपरेटरों (mobile operator) इस निशान से ऊपर हैं, लेकिन अभी तक किसी भी बाजार में किसी ने भी 95 फीसदी से ऊपर का स्कोर हासिल नहीं किया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि यहां तक कि यूरोप के सबसे विकसित मोबाइल बाजार (mobile market) माने जानेवाले नीदरलैंड में केवल 1 मोबाइल ऑपरेटर (mobile operator) ने 95 फीसदी का निशान पार किया है, और जापान में 2 मोबाइल ऑपरेटरों (mobile operator) ने इस बेंचमार्क को प्राप्त किया है।

भारत में हाल

हालांकि, अध्ययन से पता चला है कि भारती एयरटेल (airtel) ने 4G उपलब्धता में सबसे बड़ी वृद्धि हासिल की है, क्योंकि इसका स्कोर 10 फीसदी से अधिक बढ़कर 85 फीसदी से अधिक हो गया है। हालांकि रिलायंस जियो (reliance jio) से यह अभी भी काफी पीछे है।

source: goodreturns.in

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More