नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस जियो के कस्टमर्स बढ़ने की बात की। खास बात यह है कि उन्होंने वेलकम ऑफर को खत्म किया है और नए ऑफर के बारे में बताया है। इसके तहत 1 जनवरी 2017 से न्यू ईयर ऑफर शुरू होगा जो मार्च 2017 तक चलेगा।
4 दिसंबर 2016 से सभी जियो यूजर्स को एक बार फिर से डेटा, वॉयस, और सभी जियो ऐप्स की ऐक्टिवेशन 31 मार्च 2017 तक फ्री मिलेंगी। इसे हैपी न्यू ईयर ऑफर का नाम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक जियो के मौजूदा 50 मिलियन कस्टमर्स को ऑटोमैटिक नए ऑफर में स्विच कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं है।
लेकिन अब पहले की तरह हर दिन 4GB डेटा नहीं मिलेगा बल्कि 1GB डेटा से ही लोगों को संतोष करना होगा। नए पुराने सभी कस्टमर्स के लिए लागू होगा हैपी न्यू इयर ऑफर।
जियो मनी के जरिए कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में सहूलियत होगी। जियो भारतीय मर्चेंट के साथ मिल कर काम कर रहा है और इसके लिए उनके लिए खास गेटवे भी लॉन्च किया गया है।
छोटे शहरों में 10 मिलियन मर्चेंट को अपनी सर्विस देगी जियो। रिलायंस जियो ने देश भर में अपना सर्विस की शुरुआत के साथ यूजर्स के लिए वेलकम ऑफर का ऐलान किया था। इसके तहत फ्री 4जी इंटरनेट से लेकर वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सर्विसेज शामिल थीं। इसकी अवधि 31 दिसंबर तक की थी, लेकिन बाद में TRAI ने कहा था कि कोई भी वेलकम ऑफर 90 दिनों से ज्यादा तक नहीं हो सकता। लेकिन अब ऑफर की अवधि मार्च तक कर दी गई है, लेकिन अब डेटा पहले जैसा नहीं मिलेगा।
कंपनी आने वाले दिनों में ला सकती ये सर्विसेज, हालांकि मुकेश अंबानी ने आज इन सर्विसेज के बारे में बात नहीं की है। लेकिन मार्च के बाद संभवतः इन्हें लॉन्च किया जा सकता है।
फाइबर टू होम (FTTH)
रिलायंस जियो लॉन्च के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जल्दी ‘फाइबर टु द होम’ (FTTH) की शुरुआत की बात कही थी। इसके तहत मैक्सिमम 1Gbps इंटरनेट स्पीड देने की बात है।
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो फाइबर के प्लान भी जियो मोबाइल जैसे ही आकर्षक होंगे। फोन रैडार की एक खबर में कहा गया है कि सबसे पहले कंपनी फाइबर टु द होम की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई में करेगी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्विस की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए भी जियो मोबाइल की तरह ही 90 दिनों तक का वेलकम ऑफर दिया जाएगा। 90 दिनों बाद 500 रुपये से की शुरुआती कीमत के साथ यह सर्विस शुरू हो जाएगी।
रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को तीन तरह के प्लान लेंगे। इनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि तीनों प्लान काम कैसे करेंगे, लेकिन यह कहा गया है कि दूसरे टैरिफ की तरह यह भी डेटा, स्पीड और कीमत आधारित होंगे।
जियो टीवी के लिए सेट टॉप बॉक्स
JioTV के लिए सेट टॉप बॉक्स जो राउटर की तरह ही काम करेगा। इसके जरिए एक साथ 44 डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे। Jio TV सर्विस के जरिए 350 चैनल देख सकेंगे जिनमें 50 एचडी चैनल होंगे। टीवी के सारे प्रोग्राम सात दिनों तक सेट टॉप बॉक्स में स्टोर रहेंगे। इसके लिए अलग से स्टोरेज की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये जियो के क्लाउड पर सेव होंगे। हालांकि अभी जानकारी पूरी तरह साफ नहीं है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कई चीजें सामने आएंगी।
जियो मीडिया शेयर ऐप
एक ऐसा ऐप जिसके जरिए एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कंटेंट और डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे। ऐसे कई ऐप पहले से हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कई मायनों में यह ऐप दूसरों से अलग होगा। इसके जरिए एक बार में पांच डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे जिनमें टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप या कंप्यूटर हो सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी वीडियो को मोबाइल में देख रहे हैं तो उसे आप उसी वक्त कंप्यूटर और टीवी में भी एक साथ प्ले कर सकते हैं। जहां से आपने मोबाइल में फिल्म देखनी बंद की है वहीं से लैपटॉप में शुरू भी कर सकते हैं। इसके जरिए कई डिवाइस में रियल टाइम वीडियो चला सकते हैं।