लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में वसीम रिजवी की गैर कानूनी नियुक्ति और सरकार की ना इनसाफयों के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं के साथ आज डी0 एम0 ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराने का वादा किया था ।महिलाओं ने कहा कि वह भी यही चाहती हैं कि किसी तरह मसाएल का हल निकले। लेकिन जब महिलाओं को मुलायम सिंह के निवास स्थान ले जाया गया तो उनसे कहा गया कि उनकी मुलाकात मुलायम सिंह यादव के बजाय किसी और से होना है जिस पर महिला किसी भी हाल में राजी नहीं हुईं।
महिलाओं का कहना है कि डी0एम0 ने हमें यहाँ मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के वादे पर बुलाया था । प्रशासन हमारे साथ लगातार धोखा कर रहा है। हम मुलाायम सिंह यादव के अलावा और किसी से मुलाकात नहीं करेंगे ।जिस्के बाद महिलाऐं प्रशासन की वादा खिलाफी के खिलाफ वहीं धरने पर बैठ गईं । काफी देर तक जब प्रशासन द्वारा कोई उचित जवाब नहीं आया तो महिलाऐं वापस छोटे इमामबााड़े पर भूख हड़ताल पर लौट आईं । प्रशासन की वादा खिलाफी को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का यही धोखा देने वाला रवैया रहा तो वह भूख हड़ताल के साथ पानी पीना भी बंद करदेंगी।