लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने देश-प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकवाद देते हुए कहा है कि ईदुल फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है। ईद के दिन खुले मन और पवित्र भाव से गरीबों और वंचितों को भी गले लगाना चाहिए और ईद की खुशी में उन्हें भी शरीक करना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईदुल फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने शांति, परस्पर मेलजोल और सद्भाव के साथ यह त्यौहार मनाने की अपील की है।
मंत्री एवं प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि ईद के इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए और सांप्रदायिकतत्वों की समाज को बांटनेवाली गतिविधियों को हतोत्साहित करना चाहिए। ऐसी समाज विरोधी ताकतों को सामाजिक भाईचारे को बिगाड़ने का मौका नहीं मिलना चाहिए।