लखनऊ: सपा मुखिया मुलायम सिंह की तबियत गुरूवार को अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, हालांकि उन्हें सघन जांच के बाद देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। हालांकि सपा की ओर से कोई भी खुलकर अपने नेताजी के बारे में बोल नहीं रहा है।
कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह मूत्र संबंधी संक्रमण से ग्रसित हैं और एसजीपीजीआई में परीक्षण के लिए गए थे। नियमित रोगात्मक परीक्षण के अलावा सपा नेता का स्वाइन फ्लू का भी परीक्षण किया गया। वरिष्ठ नेता ने सांस लेने में बेचैनी और भारीपन की शिकायत की थी, जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने दोबारा से अस्पताल में भर्ती कर लिया।
मुलायम हुए बीमार, डॉक्टरों ने दी बेड-रेस्ट की सलाह
सरकारी अधिकारी उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।जो खबर आ रही है उसके हिसाब से गुरुवार देर रात दोबारा से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें, पूरी तरह से आराम करने, हल्का खाना खाने और यात्रा न करने की सलाह दी है।
मुलायम को बेड रेस्ट करने की सलाह
हालांकि उनके परिवार वालों ने कहा कि नेताजी का यह महीना काफी व्यस्तता वाला रहा, पहले तो उनके पोते तेज प्रताप की शादी और फिर संसद का बजट सत्र। वह थक गए थे, लेकिन अब उनकी हालत में काफी सुधार है।