मुंबई: मुंबई में अरब सागर में स्थित शिवाजी स्मार्क के पास एक पैसेंजर नाव डूब गई है। बताया जा रहा है कि यह सरकारी नाव थी, जो शिवाजी स्मारक के पास डूब गई है। नाव के डूबने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। फिलहाल इसमें किसी के भी नुकसान की खबर नहीं आई है।
घटना स्थल पर कोस्ट गार्ड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। बता दें कि मुंबई में अरब सागर में शिवाजी स्मार्क का निर्माण आज से शुरू होने जा रहा है। पीएम मोदी ने 2016 में शिवाजी स्मारक की नींव रखी थी। source: oneindia
#Visuals: A passenger boat has capsized near Shivaji Smarak ( 2.6 km west of Mumbai's Nariman point). Boat belongs to Maharashtra Government. Rescue operation underway. Most people rescued. pic.twitter.com/rajgTyFEYZ
— ANI (@ANI) October 24, 2018