इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार कोरोना के कारण यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 19 सिंतबर को खेला जाएगा। इससे पहले बायो-सिक्योर माहौल में मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। इसका वीडियो मुंबई इंडियंस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया। इस बार टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कुल 20 हजार जांच होंगी। इसके लिए बीसीसीआई 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बुधवार तक 3500 टेस्ट हो चुके हैं।