मुंबई: मुंबई पुलिस समय समय पर सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा को लेकर अपने यूनिक वीडियो और संदेश लोगों को देती रहती है. मुंबई पुलिस इसे लेकर अपनी टाइमिंग का विशेष ख्याल रखती है. अब उसने ऐसा ही वीडियो अपने यूजर्स के लिए पोस्ट किया है. इस बार उसने टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबिल फॉलआउट’ के एक वीडियो का सहारा लिया है. ये फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. इसकी एक क्लिप लेकर मुंबई पुलिस ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया है.
इस वीडियो क्लिप में टॉम क्रूज अपनी खास बाइक पर दिख रहे हैं. लेकिन वह हेलमेट नहीं लगाए हैं. इसके बाद उनकी बाइक एक कार से टकराती है और टॉम क्रूज सड़क पर गिरे दिखते हैं. मुंबई पुलिस ने इस वीडियो के साथ संदेश दिया है कि लोग इस तरह के स्टंट मुंबई की सड़कों पर न दिखाएं.
मुंबई पुलिस ने मिशन इम्पॉसिबल का वीडियो शेयर कर लिखा…अगर आपने मुंबई की सड़कों पर इस तरह के एक्शन दिखाए तो हमारे लिए आप के ऊपर पेनल्टी लगाना बिल्कुल भी इम्पॉसिबल मिशन नहीं है. ये हमारी ड्यूटी है. कृपया बुरा न मानें.
Not an impossible mission for us to penalise you if you are spotted trying these stunts on the roads of Mumbai! That’s the job. No hard feelings. #SafetyIsPossible #WearAHelmet #SayNoToRashDriving pic.twitter.com/BRKx8at7Rl
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 30, 2018
हालांकि मुंबई पुलिस के इस संदेश से कई सारे मुंबईकर ही सहमत नहीं हैं. खासकर मुंबई की सड़कों और वहां के गड्ढों की हालत को लेकर. इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस के इस संदेश पर अपनी तरह से जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा मुंबई में इस तरह की ड्राइविंग वैसे भी आसान नहीं है. पॅाटहोल्स वैसे भी इसे इम्पॉसिबल बनाते हैं.
https://twitter.com/1harshal/status/1023822867346153472
एक यूजर ने लिखा.. टॉम क्रूज अगर आज स्टंट कर रहे हैं तो इसलिए, क्योंकि वहां भारत की तरह मेनहोल्स नहीं हैं. क्योंकि यहां की सरकार इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है.
Lol @MumbaiPolice Tom curise still survives that, because there are no manholes unlike India, because the government dont take the initiative to fix them. That's why people dont pay tax 😂
— Tanishq Desai (@TanishqDesai320) July 30, 2018
एक अन्य यूजर ने लिखा यहां वैसे भी ये स्टंट नहीं किया जा सकता, क्योंकि यहां रोड हैं ही नहीं यहां सिर्फ पॉटहोल्स हैं.