मुंबई: मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है. घाटकोपर के जागृति बिल्डिंग के नजदीक ये हादसा हुआ है, जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. सिविल एविएशन के डीजी के मुताबिक पांच लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट इंजीनियर और एक राहगीर शामिल है. पायलट प्रदीप राजपूत और उनकी को-पाइलट मारिया कुबेर की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हादसे का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis visits the site of chartered plane crash in Mumbai's Ghatkopar, says, "It is a worrying incident. What were the reasons behind the crash and who is responsible for it needs to be found out." 5 people lost their lives in the crash. pic.twitter.com/G6Aj1VT9UK
— ANI (@ANI) June 28, 2018
प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला
क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. अब जल्दी ही प्लेन के क्रैश होने के कारण का पता लगने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि विमान नंबर VT-UPZ, किंग एयर C90 हादसे का शिकार हुआ है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में गिरा है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
#WATCH: A chartered plane crashes near Jagruti building in Ghatkopar where a construction work was going on. #Mumbai pic.twitter.com/ACyGYymydX
— ANI (@ANI) June 28, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार की नहीं था विमान
हादसे के बाद ये खबर आई थी कि क्रैश हुआ विमान उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि ये विमान यूपी सरकार का नहीं है, यूपी सरकार ने इसे 2014 में ही बेच दिया था.
उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव सूचना, अवीश अवस्थी ने बताया, “ये विमान यूपी सरकार का नहीं है. ये विमान इलाहबाद में इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसके बाद इसे बेच दिया गया था. इस विमान को UY एविएशन मुंबई को बेचा गया था.”
विमान पर लगा था यूपी सरकार का लोगो
बता दें कि 2014 में इस विमान को बेच दिया गया था लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी प्राइवेट कंपनी UY एविएशन उत्तर प्रदेश का लोगो इस्तेमाल कर रही थी. अब सवाल उठ रहा है एेसा करने के बाद भी सरकार क्यों बेखबर थी?
The chartered plane which has crashed (in Mumbai's Ghatkopar) does not belong to UP govt. The state govt had sold it to Mumbai's UY Aviation. The deal was done after the plane had met with an accident in Allahabad: Principal Secretary Information Avnish Awasthi #UttarPradesh
— ANI (@ANI) June 28, 2018