हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर निगम परिसर रूड़की में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा एवं भोजन माताएं जितना कार्य करती हैं उसके एवज में उन्हें कार्य का प्रतिफल उतना नहीं मिल पाता है।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सरकार ने 5 करोड़ रूपये की महिला कल्याण कोष की स्थापना की है एवं हर साल इसमें कुछ राशि बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए अंशदायी बीमा योजना प्रारम्भ की जायेगी जिससे कुछ पैसे उनके मानदेय से कटेंगे एवं उससे ज्यादा सरकार देगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली का बोनस भी दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि विभागीय ढ़ाचे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के प्रमोशन के लिए प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया, जो 3 माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए वेटेज की व्यवस्था की जायेगी। आंगनबाड़ी, आशा एवं भोजन माताओं के लिए अलग-अलग रिवोलविंग फण्ड की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि आई.सी.डी.एस. केन्द्र पोषित योजना है, उन्होंने कहा कि जितना वेतन वृद्धि एवं मानदेय केन्द्र सरकार बढ़ायेगी उतनी ही हम राज्य में भी बढ़ायेंगे।