उत्तरकाशी: उत्तराखंड गढ़वाल में व्यापारियों के विरोध के बावजूद नगरपालिका प्रशासन ने शहर को सख्ती से अतिक्रमण मुक्त करने की ठान ली है। पालिका प्रशासन जल्द ही एक बार फिर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने जा रहा है।
नगरपालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी का कहना है कि नगरपालिका बोर्ड ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने का संकल्प लिया है और इसके लिए किसी के विरोध की परवाह नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने के अभियान का व्यापारियों ने तीखा विरोध करते हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया था जिसके बाद पुलिस ने 100 व्यापारियों पर मुकदमे भी दर्ज किए थे।
खास बात यह है कि व्यापारियों का एक समूह जहां अभियान के पक्ष में खड़ा है वहीं स्थानीय जनता ने भी इसकी सराहना की है। दरअसल पिछले लंबे समय से शहर की परेशान जनता बाजारों और नगर के अन्य हिस्सों में स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों द्वारा सार्वजनिक रास्तों में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग करती आ रही है।
1 comment