पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपने विधान सभा क्षेत्र धारचूला के मुनस्यारी में आयोजित मुनस्यारी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
महोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु विभिन्न क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दलों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लिया। महोत्सव में मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विभिन्न लोगों की जनसमस्यायें भी सुनी गई।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने सरकारी विभागों द्वारा लगायें गये स्टाॅलों का अवलोकन कर स्टालों के माध्यम से विभागांें द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे मे भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले व महोत्सव में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाॅलों के माध्यम से आम जनता व मेलार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनका लाभ जनता को मिलना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल की प्रशंसा करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि वह औद्यानिक क्षेत्र को बढ़ाये जाने हेतु काश्तकारों को विभागीय योजना का लाभ दे। मुख्यमंत्री ने महोत्सव में आये क्षेत्रीय जनता से पंडाल के बीच मुलाकात भी की।
मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा इसके उपरान्त दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दर्पण कला मंच पिथौरागढ़, प्रहलाद मेहरा एण्ड पार्टी स्थानीय, महिला मंगल दलों के कलाकारों, विभिन्न विद्यालयों के द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्यमत्री के मुनस्यारी महोत्सव के संमापन कार्यक्रम के आगमन पर उनका स्थानीय भेष-भूषा में स्थानीय जनता द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री को शाॅल ओढाकर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। समापन अवसर पर मुनस्यारी महोत्सव समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी मुनस्यारी कौस्तुब मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री एवं समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले को संपन्न करने हेतु दिये गये सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी, उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत चम्पावत खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लाक प्रमुख मुनस्यारी नरेन्द्र सिंह रावत, मल्ला जौहार समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्मशक्तू, प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक आर0 एल0 शर्मा, विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल, विशेषकार्याधिकारी मुख्यमंत्री जगत सिंह मेहर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी मुकेश पंत, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस मनोहर टोलिया समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सांस्कृतिक प्रेमी, क्षेत्रीय जनता, विभिन्नि विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
3 comments