प्रतापगढ़: थाना हथिगवाॅ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इब्राहिमपुर निवासी श्री पन्ना लाल सरोज उम्र 31 वर्ष शौच के लिये घर बाहर गये थे । गांव के बाहर हरिश्चन्द्र पटेल द्वारा पीछे से फावड़ा से सिर पर चोट पहंुचा कर श्री पन्नालाल सरोज की हत्या कर दी गयी। उल्लेखनीय है कि मृतक एसएसबी 44 बटालियन नरकटियागंज बिहार में आरक्षी था, जो अवकाश पर था ।
इस संबंध में थाना हथिगवाॅ पर मु0अ0सं0 191/16 धारा 302 भादवि बनाम हरिश्चन्द्र पटेल का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 1-हरिश्चन्द्र निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना हथिगवाॅ जनपद प्रतापगढ़।