एटा: थाना मलावन पर चैकीदार श्री बाबूराम निवासी ग्राम सैंथरी थाना मलावन एटा द्वारा सूचना दी गयी थी कि ग्राम सैंथरी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। इस सूचना पर थाना मलावन पर मु0अ0सं0 89/16 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत हुआ था। मृतक की शिनाख्त ट्रक सं0 यूपी-87बी-9923 के चालक श्री मनीराम निवासी हरनाथपुर थाना सोरो जनपद कासगंज के रूप में हुई थी। उक्त अभियोग में धारा 394 भादवि की वृद्धि की गयी थी। ट्रक का लावारिश हालत में थाना कुरावली के ग्राम शरीफपुर के जंगल से बरामद किया गया था ।
दिनांक 23.07.2016 को थाना मलावन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रात्रि में ग्राम सैथ्ंारी के जगंलों से पुलिस मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अभियुक्त मौके से भागने मंे सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 6 जीवित कारतूस, नशीला पाउडर तथा एक जायलो कार बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि ट्रक लूटकर चालक की हत्या कर शव को सैंथई के जंगल में फेंकना तथा लूटे गये ट्रक को थाना कुरावली क्षेत्र में ग्राम शरीफपुर में छोड़ना स्वीकार किया । इस संबंध में थाना मलावन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बीटू उर्फ रुपकिशोर यादव पुत्र मन्शाराम निवासी ग्राम सिकन्दरपुर पाढम थाना एका जिला फिरोजाबाद।
2-डैनी उर्फ राजकुमार पुत्र छोटे निवासी गढिया खजुरारा थाना करहल जिला मैनपुरी।
बरामदगी
1-1 जायलो कार रंग सिल्वर नम्बर- यूपी 80 बीक्यू 5542
2-2 तमंचा, 6 जीवित कारतूस 315 बोर।
3-250 ग्राम नशीला पाउडर।
24 comments