देहरादून: प्रदेश के मत्स्य पालन एवं उद्यान मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में मसूरी क्षेत्र में अवस्थित लगभग 200 से अधिक प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट के सर्वे सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वे आॅफ इण्डिया के अधिकारी ने बताया कि 100 प्र्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 76 प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट का सर्वे का कार्य अन्तिम चरण में है।
कैबिनेट मंत्री श्री पंवार द्वारा सर्वे आॅफ इण्डिया के अधिकारियों को निर्देश दिये गये, कि सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूरा कर लिया जाय। बैठक में तय हुआ कि सर्वे विभाग द्वारा इस्टेट का सीमांकन तय के बाद वन विभाग द्वारा तय मानक के अनुसार पिलर बनाकर अवस्थापित कराए जाय। पिलर का निर्माण एम0डी0डी0ए0 द्वारा कराया जायेगा ताकि चैहद्दी निर्माण में एकरूपता रहे। तथा उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 आर0मीनाक्षी सुन्दरम ने सर्वे विभाग को युद्धस्तर पर सर्वे कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पूर्व में सर्वे विभाग को सर्वे कार्य का ज्यादा से ज्यादा अंशदान भुगतान किया जा चुका है। अवशेष अंशदान शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि सर्वे एवं सीमांकन का भुगतान प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट के मालिकों द्वारा किया जाना है तथा कतिपय मालिकों द्वारा सहमति भी दी जा चुकी है। बैठक में तय हुआ कि इस्टेट का सर्वे एवं सीमांकन (मुनारे स्थापना) पर आने वाला व्यय इस्टेटवार जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा जो जिला प्रशासन द्वारा वसूल कर सरकार के खाते में जमा किया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 आर0मीनाक्षी सुन्दरम जिलाधिकारी रविनाथ रमन, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, संयुक्त प्रशासक उत्तराखण्ड हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथोरिटी(हूडा) बंशीधर तिवारी, सचिव एम0डी0डी0ए0पी0सी0दुम्का, वरिष्ठ शहर नियोजक वी0पी0शर्मा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।