लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,26,111 सैम्पल की जांच की गयी है। 1,26,316 सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए विभिन्न जनपदों से भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 7,42,65,099 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,86,441 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 199 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 164 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। कल एक दिन में 9,68,512 कोविड वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में पहली डोज 6,98,22,355 तथा दूसरी डोज 1,36,70,519 तथा कुल 8,34,92,874 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 07 सितम्बर, 2021 से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बुखार, क्षय रोग तथा कोविड लक्षण वाले लोगों की पहचान कर रही है जो 16 सितम्बर, 2021 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सिर्फ 14 जनपदों से डेंगू के 129 मामले आये है, जबकि 61 जनपदों से डेंगू का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। प्रदेश में डेंगू की स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रदेश में जलभराव व जलजनित रोग डेंगू, मलेरिया आदि बिमारियों से बचाव के लिए लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों से जागरूक रहने की अपील की जा रही है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।