16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य बाक्सिग में मुजफ्फरपुर जिले को मिले तीन स्वर्ण समेत सात पदक

खेल समाचार

मुजफ्फरपुर। दरभंगा में संपन्न 14वीं राज्य बाक्सिग प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण समेत सात पदक हासिल किए। जूनियर स्पर्धा के 52-54 किग्रा भार वर्ग में रोहित राज ने स्वर्ण, 44-46 किग्रा वर्ग में हिमांशु एवं 46-48 किग्रा वर्ग में सुमित कुमार ने कांस्य पदक जीता।

यूथ स्पर्धा के 71-75 भार वर्ग में घनश्याम एवं 86-91 किग्रा वर्ग में अभिजय ने स्पर्ण तथा 67-71 किग्रा वर्ग में रोहित ने रजत पदक जीता। बालिका 45-48 किग्रा भार वर्ग में संजना सहनी ने कांस्य पदक जीता है। यह जानकारी बबलू ने दी है। जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला बाक्सिग संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में रविवार को आठ दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन रेवा रोड स्थित एसएस विद्यापीठ प्रेप स्कूल में हुआ। बिहार राज्य ताइक्वांडो संघ के सचिव राजेश कुमार साहू ने बताया कि शिविर के दौरान कोच हैदर परवाज, अभय कुमार और खिलाड़ी माही कुमारी ने बच्चों को ताइक्वांडो, आत्मरक्षा के तरीके और फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिग दी। शिविर में प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार भी मौजूद थे। स्प्रधा कुमारी, आराध्या आनंद, रोशनी कुमारी,आशीता रमण, वमीका झा, नव्या कुमारी, तन्वी, तेजल, हमाद, रीयान, शांतनू सही, रौनक, हर्षित, वरेण्यम, अर्णव, रेयांश, नैतिक झा, आर्यन, रोहित, रिशु आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

जिला फुटबाल संघ ने दी मो. शोएब को श्रद्धांजलि

जिला फुटबाल संघ द्वारा रविवार को खुदीराम बोस खेल मैदान में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में संघ के संयुक्त सचिव सचिव मो. शोएब को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में शामिल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मो. शोएब के निधन से संघ को झटका लगा है। वे हमेशा फुटबाल के विकास के लिए लगे रहते थे। संघ को उनकी कमी खलेगी। कार्यक्रम में संघ के मुख्य संरक्षक फिरोजुद्दीन फैज, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार चंदू , सचिव सुनील कुमार सिंह , अनिल सिंह, रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन, नौसदुल हसन , अजय कुमार, समीमुल हक , चंदन कुमार , पुलिस कोच निलेश सिंह, केके श्रीवास्तव, सुरेश महतो, इरशाद मलिक, अलीमुद्दीन, मन्नुअर हुसैन, कन्हाई प्रसाद, मो. करार, अजीत कुमार आदि ने भाग लिया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More